छत्तीसगढ़

जवाहर नगर वार्ड में प्रशासन ने किया सर्वे कार्य प्रारंभ

जगदलपुर, 03 मार्च 2022/ रेलवे भूमि पर कब्जा धारियों के वास्तविक पहचान के साथ ही अतिक्रमित भूमि के सर्वेक्षण के लिए आज संयुक्त सर्वेक्षण दल जवाहर नगर वार्ड पहुंचा। संयुक्त सर्वे दल में राजस्व, नगर निगम, वन विभाग और रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। इस दौरान रहवासियों से आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, प्लांट का खसरा क्रमांक और मोबाईल नम्बर की जानकारी ली गई। सर्वेक्षण के दौरान कलेक्टर श्री रजत बंसल ने भी स्वयं उपस्थित रहकर मौके का मुआयना किया। कलेक्टर ने रहवासियों से चर्चा करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार के अफवाह में न आएं। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के बाद जनप्रतिनिधियों तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में आवश्यक कार्ययोजना बनाई जाएगी। इस दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री दिनेश नाग, राजस्व विभाग, वन विभाग, नगर निगम और रेलवे के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *