मुंगेली मार्च 2022// कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्ग दर्शन में राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के लिए जिले के विभिन्न ग्रामों में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल 04 मार्च को जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम रतियापारा में सरपंच श्री मोहित जाटवर की मुख्य अतिथि में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री जाटवर ने सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए इसे ग्रामीणों के लिए उपयोगी और सार्थक बताया। इस अवसर पर विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने उनके विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
फोटो प्रदर्शनी में राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, गौठानों में महिला स्वसहायता समूहों की आर्थिक गतिविधियों, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पुल पुलियों, सड़कों का विकास, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक, पोषण पुनर्वास केंद्र, मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना,कोविड टीकाकरण, माननीय मुख्यमंत्री, मंत्री गणों का भ्रमण लोकार्पण शिलान्यास, सभा, भवन, सड़कों का निर्माण एवं जिले के अन्य विकास कार्यो, मत्स्य पालन, धान खरीदी,राजीव गांधी किसान न्याय योजना,समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों, लाभान्वित किसानों आदि की आकर्षक फोटो लगाई गई। छायाचित्र प्रदर्शनी का सैकड़ों ग्रामीणों, स्कूली छात्र-छात्राओं ने अवलोकन किया और उसकी प्रशंसा की। इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री राम कुमार, श्री अदालत धु्रव, कृषक मित्र श्री गिरवर पात्रे, श्री परदेशी यादव, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री राम भरोस साहू, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री एस के. मिश्रा, पशुधन विकास विभाग के श्री बी.एल टोण्डे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।