माओवादी कर रहे झूठा प्रचार
रायपुर, 07 मार्च 2022/ जिला बीजापुर अंतर्गत गंगालूर थाना क्षेत्र के ग्राम बुरजी एवं पुसनार के बीच बहुप्रतीक्षित गंगालूर-मिरतुर सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शनकारियों के साथ सुरक्षा बलों द्वारा बुरजी में किसी भी प्रकार की मारपीट नहीं की गई है। उन्हें केवल बीमार व्यक्तियों के ईलाज और आवागमन में हो रही असुविधा को लेकर मार्ग अवरूद्ध न करने की समझाइश दी गई है।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी. ने बताया कि क्षेत्र की जनता इस सड़क निर्माण के लिए सहमति और सहयोग देना चाह रही है। इस कार्य में बाधा उत्पन्न किये जाने की नियत से माओवादियों द्वारा नागरिकों को गुमराह करने के साथ डरा-धमकाकर विरोध प्रदर्शन में शामिल किया जा रहा है। उनके द्वारा सुरक्षा बल को बदनाम करने के उद्देश्य से बुरजी प्रदर्शन स्थल में पुलिस द्वारा मारपीट करने का झूठा प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की समझाईश पर ग्रामीण सहमत होकर वापस अपने गांव जाने लगे, लेकिन नक्सल विचारधारा से प्रभावित कुछ व्यक्तियों द्वारा बौखलाहट में आकर दिग्भ्रमित एवं झूठा प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने हेतु माओवादियों के इशारे पर भ्रम फैलाने वाले व्यक्तियों को शिनाख्त कर उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
श्री सुंदरराज पीे बताया कि दक्षिण बस्तर के जिला बीजापुर एवं दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र में विगत 03 दिनों से संचालित किये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस एवं माओवादियों के बीच दो बार मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के पश्चात नक्सल डेरा से BGL Shell, नक्सल दस्तावेज, विस्फोटक एवं अन्य सामग्री बरामद की गई। जिला बीजापुर एवं दंतेवाड़ा के संयुक्त अभियान में दोनों जिला के DRG, STF, CRPF, CoBRA एवं दंतेश्वरी महिला कमाण्डो बल ने माओवादियों के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में कुछ माओवादियों के घायल होने की संभावना को देखते हुए आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग जारी है।