मुंगेली मार्च 2022// जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी एस राजपूत ने विगत दिवस जिले के विकासखण्ड लोरमी के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर वहां संचालित शासकीय योजनाओं की जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम ग्राम बिजराकछार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और वहां कार्य की लागत, मजदूरों की संख्या, मजदूरी भुगतान, मस्टररोल, मजदूरों के लिए की गई व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। तत्पश्चात् श्री राजपूत ने ग्राम पीथमपुर और ग्राम सुकली में संचालित प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया और वहां गणित विषय की क्लास लेकर बच्चों को क्रय, विक्रय मूल्य सहित साधारण ब्याज आदि के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से सामान्य ज्ञान तथा वस्तुनिष्ठ का प्रश्न पूछकर उनका उत्साहवर्धन किया और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उन्हें मार्गदर्शन दिया। तत्पश्चात उन्होंने मध्यान्ह भोजन, साफ सफाई आदि के संबंध में भी संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के तहत ग्राम बांधा और पीपरखुंटी में स्थापित गौठान में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा मुर्गीपालन, सब्जी उत्पादन कार्य, वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण और चारागाह विकास कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्वसहायता समूह की महिलाओं को अधिक से अधिक आयमूलक गतिविधियों से जुड़कर आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी तारतम्य में जिला पंचायत सीईओ श्री राजपूत ने जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) मद से ग्राम मसना में बनाए जा रहे स्कूल भवन तथा नल जल योजना के कार्यों का निरीक्षण किया उन्होंने इन कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त एवं आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव सहित कृषि, ग्रामीण यांत्रिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अधिकारी तथा स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।
