छत्तीसगढ़

फसल चक्र परिवर्तन पर कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने दिया जोर

धमतरी मार्च 2022/ कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज समय सीमा की बैठक लेते हुए उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को अगले खरीफ के सीजन में फसल चक्र परिवर्तन के लिए प्रेरित करने यथासंभव प्रयास करें। इसके लिए व्यापक रूप से विकासखण्डवार कृषि अमले की बैठक लेकर बेहतरीन कार्ययोजना बनाते हुए आगे कार्रवाई करने पर कलेक्टर ने बल दिया है। साथ ही समय-समय पर कृषक चौपाल, संगोष्ठी, कार्यशाला, कृषि अमले का प्रशिक्षण भी इस संबंध में करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।
बैठक में कोविड टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि कोविड का पहला डोज छः लाख 50 हजार 636 अर्थात 104%, दूसरा डोज पांच लाख 19 हजार 293 याने 76% और बूस्टर डोज नौ हजार 182 (31%) कुल 11 लाख 79 हजार 111 डोज जिले में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 साल की आयु के तीन लाख 57 हजार 260 को कोविड का पहला और दो लाख 76 हजार 294 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। इसी तरह 45 से 59 साल की आयु के एक लाख 56 हजार 171 को पहला डोज और एक लाख 31 हजार 610 को दूसरा डोज लगाया गया है। इसके अलावा 60 साल से अधिक आयु के 87 हजार 301 को पहला, 72 हजार 160 को दूसरा तथा इस उम्र के चार हजार 751 को बूस्टर डोज लगाया गया है। साथ ही हेल्थ केयर वर्कर्स सात हजार 341 को पहला, छः हजार 242 को दूसरा और दो हजार 726 को बूस्टर डोज लगाया गया है। जिले में छः हजार 853 फं्रट लाइन वर्कर्स को कोविड का पहला डोज, पांच हजार 831 को दूसरा और एक हजार 705 बूस्टर डोज लगाया गया है।
बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए उनका प्राथमिकता और गुणवत्ता से निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया, अपर कलेक्टर श्री दिलीप अग्रवाल, एडीएम श्री ऋषिकेश तिवारी सहित ज़िला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अनुभाग स्तर के अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *