छत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर फोटो प्रदर्शनी में महिलाएं शासन की योजनाओं से हुई रूबरू

राजनांदगांव मार्च 2022। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार फोटो प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इसी कड़ी में डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम मोहड़ में ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी एवं अन्य प्रचार सामग्री वितरण किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम मोहड़ की महिलाएं भी फोटो प्रर्शनी में पहुंचकर शासन की योजनाओं से रूबरू हुई और योजनाओं से संबंधित पत्रिका, ब्रोसर, पाम्पलेट्स प्राप्त की। महिलाओं ने शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इसे सार्थक बताया।
फोटो प्रदर्शनी में ग्राम मोहड़ के श्री परदेसीराम पार्थी ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी श्रीमती दुलेश्वरी बाई को प्रथम संतान होने पर भगिनी प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत 10 हजार रूपए प्राप्त हुए है। साथ ही योजना के तहत आंगनबाड़ी से 5 हजार रूपए भी मिला है। फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे हायर सेकेंडरी स्कूल मोहड़ के कक्षा नौवीं के छात्र निखिल देवांगन, देवेंद्र रावत ने शासकीय योजनाओं की जानकारी एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पत्रिका नि:शुल्क प्राप्त की। बस्तर संभाग के खनिज विभाग के सेवा निवृत्त कर्मचारी श्री प्रभूमन दास ने फोटो प्रदर्शनी में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एक साथ मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की। ग्राम मोहड़ के कृषक श्री मनीराम ने फोटो प्रदर्शनी में पहुंचकर विस्तार से सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने अन्य ग्रामीणों को भी उत्साह से योजनाओं की जानकारी दी। कपड़ा बुनकर का कार्य करने वाले श्री गोपाल राम देवांगन ने शासन की बिजली बिल हाफ योजना से प्रभावित हुए। उन्होंने कहा बिजली बिल हाफ योजना बहुत ही उपयोगी और सराहनीय योजना है। इस योजना से सभी वर्ग को लाभ मिल रहा है। फोटो प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग के सहायक ग्रेड-3 श्री आनंद सागर चतुर्वेदी ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *