राजनांदगांव 11 मार्च 2022। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2022 के अंतर्गत आज 11 मार्च 2022 को कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत जिले में गठित उडऩदस्ता दल ने परीक्षा केन्द्रों में का आकस्मिक निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय उडऩतदस्ता दल का गठन किया गया है। जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल क्रमांक 5 के प्रभारी अधिकारी उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. राजीव देवरस अपने दल के साथ छुरिया एवं डोंगरगांव विकासखंड के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। सहायक अधिकारी व्याख्याता श्री वीरेन्द्र कुमार रंगारी ने बताया कि टीम ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक अर्जुनी, बिजेभाठा, बालक डोंगरगांव, मोहड़, आमगांव, कुमरदा, चिरचारी कला, बेलरगोंदी, गैंदाटोला, सरस्वती शिशु मंदिर डोंगरगांव, आत्मानंद स्कूल कन्या डोंगरगांव, सीजी पब्लिक स्कूल (हिंदी) डोंगरगांव, सीजी पब्लिक स्कूल (अंग्रेजी) डोंगरगांव का निरीक्षण किया। जिला स्तरीय उडऩदस्ता दलों द्वारा आज निरीक्षण किए गये परीक्षा केन्द्रों में किसी भी प्रकार का नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संचालित हुई।