धमतरी 15 मार्च 2022/ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए धमतरी ज़िले में अब तक कोविड 19 का पहला, दूसरा और बूस्टर डोज 11 लाख 96 हजार 39 लग चुका है। इनमें छः लाख 51 हजार 395 पहला और पांच लाख 34 हजार 995 दूसरा और नौ हजार 649 बूस्टर डोज शामिल है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे से मिली जानकारी के मुताबिक छः हजार 283 हेल्थ केयर वर्कर्स, पांच हजार 860 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 15 से 17 साल तक की आयु के 27 हजार 595, 18 से 44 साल के दो लाख 83 हजार 456, 45 से 59 साल तक की आयु के एक लाख 36 हजार 351 और 60 साल से अधिक आयु के 75 हजार 450 को कोविड 19 का दूसरा डोज लगाया गया है। इसके साथ ही 10 जनवरी से अब तक नौ हजार 649 लोगों को बूस्टर डोज लगाया गया है। इनमें दो हजार 792 हेल्थ केयर वर्कर्स, एक हजार 764 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक आयु के पांच हजार 93 लोग सम्मिलित हैं।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री वामनराव लाखे की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
रायपुर, 20 अगस्त 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय श्री वामनराव लाखे की पुण्यतिथि 21 अगस्त पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम और सहकारिता के क्षेत्र में श्री लाखे के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में सहकारिता के माध्यम से श्री लाखे ने किसानों सहित […]
शनिवार को बस्तर जिले में चलाया जाएगा कोरोना टीकाकरण का महाअभियान जिले में 650 से अधिक स्थानों में एक लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य
जगदलपुर, दिसम्बर 2021/बस्तर जिले में शनिवार को कोरोना टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। इसके तहत एक लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने के लिए 650 से अधिक स्थानों पर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। टीकाकरण के विशेष लक्ष्य को पाने के लिए कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य […]
बलौदा की एक-एक गौठान पर रखें पैनी नजर: डॉ. ज्योति पटेल
प्रतिदिन पीएम आवास की करें मॉनीटरिंग, हितग्राही को करें प्रोत्साहित— बलौदा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठकजांजगीर चांपा। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी नरवा, गुरवा, घुरवा बाड़ी योजना के तहत बनाई गई गौठान पर सचिव, एआरईओ, नोडल अधिकारी सहित जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पैनी नजर रखें। गोबर खरीदी से लेकर […]