गौरेला पेंड्रा मरवाही,मार्च 2022/ समाज कल्याण विभाग की नशा मुक्ति अभियान (भारत माता वाहिनी) के तहत कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने योजनारथ को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस योजनारथ के माध्यम से जिले के तीनो विकासखंड गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही में नशा मुक्ति अभियान के तहत शराब व्यसन नहीं करने के साथ ही समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं- पेंशन, छात्रवृत्ति एवं दिव्यांग कौशल विकास योजना तथा निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदाय योजना की जानकारी दी जा रही है। यह योजनारथ गौरेला के रेल्वे स्टेशन एवं ग्राम पंचायत नेवसा, नगर पंचायत पेण्ड्रा एवं ग्राम पंचायत कोटमी और बस स्टैंड मरवाही तथा ग्राम पथर्रा में नशा मुक्ति से संबंधित पम्पलेट एवं स्टीकर वितरित करेंगे।