अम्बिकापुर 22 मार्च 2022/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में दूर-दराज से पहुंचे 46 लोगां की समस्याएं सुनकर गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियां को निर्देशित किया।
जन चौपाल में अम्बिकापुर विकासखण्ड के ग्राम सोहगा निवासी श्री जयप्रकाश ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सहायता की मांग करते हुए बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अच्छी पुस्तकें नहीं खरीद पा रहे हैं। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जय प्रकाश को जिला ग्रंथालय का सदस्य बनाने तथा निःशुल्क किताबे उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
बतौली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सुवारपारा के अन्तर्गत पहाड़ी कोरवा बस्ती पालिहारपारा के ग्रामीणों ने एक पुलिया की मांग करते हुए बताया कि बरसात के दिनों में आवागमन में भारी समस्या होती है। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को पुलिया निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार जन चौपाल में पहुंचे सभी लोगों के आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही की गई।
जन चौपाल में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त श्री विजय दयाराम के, अपर कलेक्टर श्री ए.एल. धु्रव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक कुमार शुक्ला, सहायक कलेक्टर सुश्री श्वेता सुमन सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।