छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री एल्मा की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक

धमतरी मार्च 2022/ कलेक्टर श्री पीएस एल्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। आज शाम चार बजे से आयोजित बैठक में डीएफओ श्री मयंक पाण्डेय से चर्चा के उपरांत कलेक्टर ने वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्र के अलग-अलग दावों को अनुभाग स्तरीय समिति में प्रतिपरीक्षण के लिए पुनः रखने और प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई करने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती रेशमा खान को दिए। उन्होंने ग्राम सभा की सैद्धांतिक सहमति के आधार पर भी प्रकरणों का निराकरण करने की सलाह दी। साथ ही जिला स्तरीय समिति में मांग रखने के पूर्व सभी प्रकार की आवश्यक कार्रवाई नियमानुसार करने के भी निर्देश उन्होंने बैठक में दिए। इस अवसर पर उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व वरूण जैन, समिति के सदस्य श्री मनोज साक्षी, सुश्री कांति कंवर, श्रीमती कुसुमलता साहू, श्री टिकेश्वर ध्रुव, श्री सत्यनारायण साहू और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *