छत्तीसगढ़

31 मार्च तक करें एसटीपी के कार्य पूर्ण-कलेक्टर श्री भीम सिंह

रायगढ़ मार्च 2022/ कलेक्टर श्री भीम सिंह आज बाझीनपाली स्थित 25 एमएलडी और अतरमुड़ा स्थित 7 एमएलडी एसटीपी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 31 मार्च तक एसटीपी के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर निगम कमिश्नर श्री एस.जयवर्धन व जिला पंचायत सीईओ डॉ.रवि मित्तल उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने सबसे पहले 25 एमएलडी प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां सीवर ट्रीटमेंट से संबंधित और ट्रीटमेंट प्लांट से नाले को जोडऩे की स्थिति की जानकारी ली। इस पर बताया गया कि एक नाले को जोड़कर ट्रीटमेंट प्लांट से कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी तरह एसटीपी में बैक्टीरिया कल्चर डेवलप करने की भी जानकारी दी गई। कल्चर डेवलप होने के बाद पूर्ण रूप से स्वच्छ पानी 25 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट से केलो नदी में छोड़ा जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने प्लांट के अन्य कार्यो को जल्द पूर्ण करने और ट्रीटमेंट कर स्वच्छ पानी नदी में छोडऩे की बात कही।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि एसटीपी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इसमें शहर के बीच स्थित केलो नदी में स्वच्छ जल छोड़ा जाएगा। इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निगम कमिश्नर श्री जयवर्धन ने अतरमुड़ा स्थित 7 एमएलडी प्लांट का निरीक्षण किया। 7 एमएलडी प्लांट में निर्माण से संबंधित कुछ कार्य बाकी है, जिस पर कमिश्नर श्री जयवर्धन ने कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार सभी कार्यों को 31 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *