बीजापुर 30 मार्च 2022- जिले के उसूर ब्लाक अंतर्गत दूरस्थ ग्राम पंचायत तर्रेम में आयोजित समाधान शिविर के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम श्री हेमेन्द्र भूआर्य सहित जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी मांग एवं समस्याएँ सुनी और निराकरण हेतु आवश्यक पहल किया। इस मौके पर ग्रामीणों की मांग के आधार पर चिन्नागेलूर में उचित मूल्य दुकान सह गोदाम भवन सहित स्कूल एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण की स्वीकृति दी गयी। वहीं गुंडम में स्कूल एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण की मंजूरी दी गयी। इसके साथ ही बडे़ सुंकनपल्ली एवं छोटे सुंकनपल्ली में हेण्डपंप स्थापना की स्वीकृति दी गयी। उक्त समाधान शिविर में प्राप्त कुल 139 आवेदन पत्रों मे से 48 प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया गया। वहीं शेष 91 प्रकरणों के निराकरण हेतु समय-सीमा निर्धारित कर सम्बन्धित आवेदकों को अवगत कराया गया।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधी श्री मनोज अवलम ने क्षेत्र की जनता की जरूरत को मद्देनजर रखते हुए तर्रेम में आधार कार्ड पंजीयन एवं राशन कार्ड पंजीयन शिविर आयोजित करने का आग्रह किया। वहीं स्कूल, आंगनबाड़ी भवन निर्माण सहित हेण्डपंप स्थापित किये जाने की मांग रखी। सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने उक्त मांग को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि आम जनता शिविर में अपनी और अपने गांव की मांग एवं समस्या के बारे में अवगत करायें, उनकी मांग एवं समस्या के समाधान हेतु भरसक प्रयास किया जायेगा। उन्होने तर्रेम में आगामी सप्ताह आधार कार्ड एवं राशन कार्ड पंजीयन शिविर आयोजित करने आश्वस्त करते हुए कहा कि उक्त शिविर 10 दिनों तक आयोजित कर क्षेत्र के ग्रामीणों का आधार कार्ड, राशन कार्ड पंजीयन सहित बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। जिला पंचायत सीईओ श्री रवि साहू ने ग्रामीणों को उनके राजस्व संबंन्धी प्रकरणों के निराकरण सहित किसान पुस्तिका प्रदाय करने आश्वस्त किया। इसके साथ ही ग्रामीणों से चर्चा कर पेयजल एवं बिजली की समस्या को दूर करने आश्वस्त किया। उन्होने ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उक्त योजनाओं से लाभान्वित होकर विकास की दिशा में सहभागी बनने का आग्रह किया। शिविर में कृषि, उद्यानिकी, मत्स्यपालन, पशुपालन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन, स्कूल शिक्षा आदि विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं के बारे में अवगत कराया और ग्रामीणों से लाभान्वित होने का आग्रह किया। शिविर स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, सुपोषण अभियान, डॉ. खूब चन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, वनवासियों के कल्याण की दिशा में वनाधिकार पट्टा प्रदाय, समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटकी एवं रागी की खरीदी, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर वनोपज की खरीदी, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना आदि जनहितकारी योजनाओं पर रेखांकित फोटो प्रदर्शनी लगायी गयी। उक्त प्रदर्शनी का ग्रामीणों ने अवलोकन किया। वहीं ग्रामीणों को जनमन पत्रिका, आदिवासी हित सबसे आगे, किसानों-मजदूरों और गरीबों को न्याय, हमर संस्कृति हमर तिहार ईत्यादि ब्रोसर-पेम्पलेट वितरित किया गया। शिविर के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर में 139 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे चिकित्सकीय परामर्श सहित निःशुल्क औषधि प्रदान किया गया। वहीं आयुष विभाग द्वारा 53 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हे आयुर्वेदिक औषधि प्रदान किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के 12 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड प्रदान किया गया। समाधान शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष सुश्री अनिता तेलम सहित क्षेत्र के अन्य पंचायत पदाधिकारी और डीईओ श्री प्रमोद ठाकुर, डीपीएम श्री राजीव मिश्रा, तहसीलदार श्री डीआर ध्रुव, सीईओ जनपद पंचायत श्री एसबी गौतम तथा विभिन्न विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी, मैदानी अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। शिविर का संचालन एवं आभार प्रदर्शन मनरेगा के परियोजना अधिकारी श्री अनुज तिर्की ने किया।