बलौदाबाजार, मार्च 2022/मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के दूसरे चरण के तहत जिले को में चार बसें जिला अर्बन पब्लिक सोसायटी को प्राप्त हुई है। जिससे 1अप्रैल को जिले के सभी नगरीय निकायों में यह सुविधा उपलब्ध होगी। इससे जरूरतमंदों के घरों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुँचेगा। जिसका इसका संचालन भव्या हेल्थ सर्विसेज के द्वारा किया जावेगा। सभी बसें माह में 24 24 शिविर नगरी निकायों में करेंगे।शिविरों में 40 प्रकार की जांच की सुविधा रहेगी तथा निशुल्क दवाई वितरण भी किया जावेगा। नगर पालिका परिषद अधिकारी राजेश्वरी पटेल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा 31 मार्च को रायपुर के इंदौर स्टेडियम से द्वितीय चरण अंतर्गत संचालित होने वाले एमएमयू का शुभारंभ किया जावेगा जिसके पश्चात 1 अप्रैल से यह बसें स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना प्रारंभ करेंगे प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक डॉक्टर एक स्टाफ नर्स एक लैब टेक्नीशियन एक लैब टेक्नीशियन और एक फार्मा रहेंगे। राज्य शासन द्वारा स्लम क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की गई शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना गरीबों के लिए वरदान साबित होगी। उक्त योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट शहर के विभिन्न स्लम क्षेत्रों में जाकर त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है,जिसमें डॉक्टर,लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, नर्स की टीम मौजूद है। झुग्गी बस्तियों में रहने वाले नागरिकों को निःशुल्क परामर्श, इलाज, दवाईयां एवं पैथालॉजी लैब की सुविधा मिल रही है। इस योजना के धरातल पर उतरने से स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के माथे से चिंता की एक बड़ी लकीर मिट गई है। पहले लोगों को अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते थे। पैसे के अभाव में इन्हें अच्छा इलाज भी नहीं मिल पाता था पर अब परिस्थितियां बदल गई है। इस योजना से शहरों के स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर इलाज मिल ही रहा है साथ में निःशुल्क लैब, टेस्ट की सुविधा एवं दवाई भी मिल रही है। उक्त मोबाईल मेडिकल यूनिट में गंभीर बीमारियों को छोड़कर सभी प्रकार की सामान्य बीमारियों का इलाज किया जाता है। इसमें लैब की सुविधा भी उपलब्ध है। जिसमें आवश्यकतानुसार ब्लड, यूरीन जांच, सीबीसी, मलेरिया जैसे रोगों का निःशुल्क जांच की जाती है। यूनिट में इसीजी,ब्लड प्रेशर, प्लस ऑक्सीमीटर जैसे स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध है।
संबंधित खबरें
आदिवासी हित की सुरक्षा राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता: मंत्री श्री लखमा
चिंतलनार, बुरकापाल, मुकरम में ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात कर स्थानीय समस्याओं से हुए अवगतकन्या आश्रम के लिए किया 2 करोड़, सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख और समिति भवन के लिए 6 लाख की घोषणारायपुर, सितंबर 2022/ उद्योग एवं आबकारी मंत्री श्री लखमा आज सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड के ग्राम चिंतलपुर पहुंचे। वनांचल का यह […]
6 आपदा पीड़ित परिवारों को 24 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
बलौदाबाजार, अक्टूबर 2022/प्राकृतिक आपदा से मृत 6 लोगों के निकट परिजनों के लिए 24 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। प्रत्येक व्यक्ति के लिए 4-4 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर रजत बंसल ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के तहत 10 अक्टूबर 2022 को ये स्वीकृतियां प्रदान […]
समितियों में 13286.22 क्विंटल उर्वरक उपलब्ध
अम्बिकापुर, सितंबर 2022/ जिले के सहकारी समितियों में 30 सितंबर 2022 की स्थिति में 13286.22 क्विंटल उर्वरक उपलब्ध है।उप पंजीयक सहकारी संस्था से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 39 सहकारी समितियों में कुल यूरिया 8257.95 क्विंटल, 2544.90 क्विंटल सुपर फास्फेट, 937 क्विंटल डीएपी, 1184.78 क्विंटल एनपीके तथा 361.59 क्विंटल अन्य उर्वरक उपलब्ध है।प्राप्त जानकारी […]