गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 1 अप्रैल 2022/ जिला परिवहन कार्यालय द्वारा जिले में मोटरयान प्रदूषण जांच केंद्र स्थापना एवं प्राधिकार पत्र प्राप्त करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 4 से 22 अप्रैल तक निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र के लिए शुल्क 300 रुपए निर्धारित है, जो कि विभाग के वेबसाइट www.cgtransport.gov.in मे ऑनलाइन जमा किया जाना होगा।
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित अर्हता, फीस आदि की जानकारी के लिए जिला परिवहन कार्यालय संयुक्त कार्यालय भवन टीकरकला कक्ष क्रमांक 103 में प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा जिले के वेबसाइट gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in से भी प्राप्त कर सकते है।