छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय रामायण मण्डली प्रतियोगिता का आयोजन 02 अप्रैल को

मुंगेली 01 अप्रैल 2022// छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक मानचित्र में रामायण मण्डली का प्रमुख स्थान है। इस हेतु रामायण मण्डलियोें को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय रामायण मण्डली प्रतियोगिता का आयोजन 02 अप्रैल को सुबह 11 बजे से जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैण्ड स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागृह में किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि विकासखण्ड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित 09 रामायण मण्डली जिला स्तरीय रामायण मण्डली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसी तरह जिला स्तरीय रामायण मण्डली प्रतियोगिता में विजयी रामायण मण्डली जांजगीर-चांपा जिले के ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत ने आज कार्यक्रम स्थल पहुंचकर प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, मंच व्यवस्था, साउण्ड सिस्टम, चिकित्सा व्यवस्था, भोजन एवं जलपान व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, साज-सज्जा, साफ-सफाई आदि के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला स्तरीय रामायण मण्डली प्रतियोगिता में विकासखण्ड मुंगेली के सुरसरोहरण मानस मण्डली ग्राम कुआगांव, स्वर गंगा मानस मण्डली ग्राम खुजहा, मारूत मानस मण्डली ग्राम भदराली, विकासखण्ड पथरिया के तुलसी तोर अमृत वाणी मानस मंडली ग्राम भरेवा, मां के अचरा मानस मण्डली ग्राम हथनीकला, सुरताल मानस मंडल ग्राम खपरी, विकासखण्ड लोरमी के त्रिवेणी बालिका मानस परिवार ग्राम गोल्हापारा, दूज के चंदा मानस मण्डली ग्राम खपरीकला और शुभम मानस मण्डली ग्राम पंचायत मोहनपुर आदि रामायण मण्डलियों ने विकासखण्ड स्तर पर आयोजित रामायण मण्डली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं तथा जिला स्तरीय रामायण मण्डली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *