बीजापुर 01 अप्रैल 2022 – जिले में आम जनता के साथ परस्पर संवाद स्थापित करने सहित उनकी मांग एवं समस्याओं के निराकरण और जनहितकारी योजनाओं के कारगर क्रियान्वयन के उद्देश्य से विकासखंडों के प्रमुख स्थानों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीजापुर ब्लाक के दूरस्थ क्षेत्र कान्दुलनार में खंड स्तरीय समाधान शिविर संपन्न हुई। इस समाधान शिविर में एसडीएम बीजापुर श्री देवेश ध्रुव सहित जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती राजेश्वरी यालम और अन्य जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से रुबरु होकर उनकी मांग एंव समस्याएं सुनी तथा निराकरण के लिए आवश्यक पहल किया। शिविर में प्राप्त कुल 190 प्रकरणों में से 67 प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया गया, शेष 123 प्रकरणों के निराकरण हेतु समय-सीमा निर्धारित कर सम्बन्धित आवेदकों को अवगत कराया गया।
समाधान शिविर में एसडीएम श्री देवेश ध्रुव ने ग्रामीणों से कहा कि यहां पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद हैं। ग्रामीण जन अपनी तथा अपने गांव की मांग एवं समस्या को अवगत करायें, ताकि सम्बन्धित मांग एंव समस्या को निराकृत किया जा सके। उन्होनें ग्रामीणों के द्वारा अवगत कराये जाने पर कान्दुलनार के दो हेण्डपंपों का त्वरित मरम्मत कराया। शिविर को गोंडी बोली में संबोधित करते हुए जनपद सदस्य श्रीमती राजेश्वरी यालम ने ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर लाभान्वित होने का आग्रह किया। वहीं ग्रामीणों से पेयजल, बिजली ईत्यादि मांग एंव समस्या के बारे में अवगत कराये जाने की समझाईश देते हुए कहा कि उक्त मांग एंव समस्या का निराकरण करने के लिए भरसक प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर क्षेत्र के 12 किसानों को मक्का बीज मिनीकिट प्रदान किया गया। शिविर स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, महतारी दुलार योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, वनवासियों के कल्याण की दिशा में वनाधिकार पट्टा प्रदाय, समर्थन मूल्य पर कोदो- कुटकी एंव रागी की खरीदी, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज की खरीदी, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना, डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, अद्योसंरचना विकास आदि जनकल्याणकारी योजनाओं एंव उपलब्धियों पर रेखांकित छायाचित्र प्रदर्शनी लगायी गयी। उक्त फोटो प्रदर्शनी का ग्रामीणों ने तन्मयता के साथ अवलोकन किया। इस दौरान ग्रामीणों को जनमन पत्रिका सहित संबल पुस्तिका, आदिवासी हित सबसे आगे, किसानों-मजदूरों एंव गरीबों को न्याय, हमर संस्कृति हमर तिहार आदि ब्रोसर-पेम्पलेट वितरित किया गया। शिविर में कृषि, उद्यानिकी , पशुपालन, मत्स्यपालन, महिला एंव बाल विकास ईत्यादि विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और ग्रामीणों से लाभान्वित होने का आग्रह किया। शिविर में 69 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श देकर निःशुल्क दवाई प्रदान किया गया। इसके साथ ही आयुष विभाग द्वारा 39 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निःशुल्क औषधि प्रदान किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारियों सहित सीईओ जनपद पंचायत श्री फागेश सिन्हा और विभिन्न विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी तथा मैदानी अधिकारी-कर्मचारी एंव बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
