छत्तीसगढ़

तारमिस्त्री की परीक्षा के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित

धमतरी 05 अप्रैल 2022/ वर्ष 2022-23 के लिए तारमिस्त्री परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया जाएगा। इसके लिए जगदलपुर संभाग में आने वाले सभी जिलों के इच्छुक आवेदकों से आगामी 30 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक, जगदलपुर संभाग ने बताया कि उक्त संभाग अंतर्गत आने वाले बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, दन्तेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, धमतरी एवं महासमुंद जिलों के आवेदक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय, कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक, पंडित दीनदयाल वार्ड क्रमांक 19, आजाद चौक, जगदलपुर से प्राप्त कर नियत तिथि तक किया जा सकता है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07782-221019 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *