अम्बिकापुर 5 अप्रैल 2022/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु गांवो में विद्युत जन समस्या समाधान का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार 6 अप्रैल 2022 को 7 विकासखण्ड में आयोजित शिविर में 86 गांव के विद्युत उपभोक्ता शामिल होकर अपने विद्युत संबंधी समस्या का समाधान कराएंगे। शिविर में विद्युत विभाग के वरिष्ट एवं मैदानी अधिकारी मौजूद रहेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर विकास खण्ड के दरिमा वितरण केंद्र अंतर्गत करजी शिविर में 20 गांव, लखनपुर के लटोरी शिविर में 12 गांव, उदयपुर के डांडगांव शिविर में 24 गांव, सीतापुर के मंगरैलगढ़ शिविर में 10 गांव, बतोली के घुटरापारा शिविर में 4 गांव, लुण्ड्रा के नागम शिविर में 11 गांव तथा मैनपाट के बन्दना शिविर में 5 गांव के विद्युत उपभोक्ता शामिल होंगे।