छत्तीसगढ़

सांप-सीढ़ी के गेम के माध्यम से बच्चों का टीका से डर दूर भगाया गया, फिर लगाया गया वैक्सीन

दुर्ग ,अप्रैल 2022/विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक अनूठा वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। कैंप में सांप-सीढ़ी के गेम के माध्यम से बच्चों का टीके से डर दूर भगाया गया और उन्हें वैक्सीन लगाया गया।
स्वास्थ्य विभाग और यूएस ऐड मोमेंटम, जे एस आई के सहयोग से समर्थन सेंटर फॉर डेवलपमेंट द्वारा दुर्ग के विश्वदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। स्कूल में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इसमें 300 बच्चों को टीका लगवाया गया है। कार्यक्रम में स्कूल के सभी टीचर के साथ-साथ बच्चों के माता-पिता ने हिस्सा लिया। स्कूल में लगे कैंप में माता-पिता को रजिस्ट्रेशन से लेकर कोविड-19 इसकी सही जानकारी देने तक शहरी स्वास्थ्य मिशन और समर्थन टीम द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
स्कूल में बच्चों के लिए सेल्फी जोन बनाया गया था जहां बच्चों के साथ-साथ माता-पिता भी अपने बच्चों के साथ सेल्फी लेते दिखे। इसके अलावा बच्चों के प्रति जागरूक करने के लिए कि सांप सीढ़ी से आकर्षित गतिविधियां की गई। इस खेल में माध्यम से बच्चों ने अपने टीके के डर को भगाया और बच्चों के माता-पिता ने भी इस गेम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में 500 माता-पिता अपने बच्चों को वैक्सीन लगाने आए।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप अतिथि के रूप में विधायक श्री अरुण वोरा, महापौर श्री धीरज बाकलीवाल बीएमओ शहरी नोडल श्री आरके खंडेलवाल और डीआईओ श्री बीएस बंजारे मौजूद रहे। इस दौरान मनीषा खिलेंद्र नेगी, रोशिवा जैन और ऊर्मिला शामिल थे।
तेलीगुंडरा में आयोजित हुआ कार्यक्रम- राजीव युवा मितान क्लब ग्राम तेलीगुंडरा द्वारा पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम ग्राम तेलीगुंडरा में आयोजित किया गया। राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने ग्रामीणों को गर्मी /लू से बचाव से संबंधित जागरूकता की। कार्यक्रम में जिला पंचायत दुर्ग उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण मानव स्वास्थ्य में विपरीत प्रभाव हो रहा है, इसके कारण विभिन्न रोगों की संभावनाएं बढ़ रही हैं। वर्तमान में गर्मी के कारण लू लगने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ,पंचायत विभाग,राजस्व एवं आपदा एवं राहत विभाग के साथ साथ राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य स्वास्थ्य जागरूकता के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर रानितरई की आरएमए श्रीमती सुषमा मिश्रा ने लू के लक्षण, बचाव, घर मे प्राथमिक उपचार, एवं स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार आदि को विस्तृत रूप से उपस्थित ग्रामीणों को अवगत कराया। बीएमओ डॉ आशीष शर्मा ने जानकारी दी कि कलेक्टर दुर्ग डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे जिला पंचायत सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, एसडीएम श्री विपुल गुप्ता, सीईओ जनपद पंचायत श्री मनीष साहू के मार्गदर्शन में समुदाय में लू से बचाव संबंधी जागरूकता की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *