छत्तीसगढ़

उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर में किया जा रहा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

अम्बिकापुर 8 अप्रैल 2022/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पीएस सिसोदिया के मार्गदर्शन में जिले के सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
      प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रैल में  लगभग 250 उप स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर का आयोजन किया जाना है जिसमे से अब तक कुल 107 उप स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में आम जनता से प्राप्त समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। शिविर स्थल में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा आवश्यक स्वास्थ्य जांच तथा उपचार किया जाता है। शिविर स्थल तथा शिविर आयोजन की जानकारी गांवों में मुनादी के द्वारा दी जा रही है। शिविर स्थल में मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, एएनएम, सरपंच तथा ग्राम स्तर के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहते हैं। जो यथासंभव ग्रामीणों की समस्या का त्वरित समाधान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *