राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर राजभवन परिवार ने शुभकामनाएं दी और उनके यशस्वी, दीर्घायु होने तथा सदैव स्वस्थ रहने की कामना की।
इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री उइके को राजभवन परिवार की ओर से पोर्ट्रेट भेंट किया गया। राज्यपाल ने राजभवन परिवार के आग्रह पर केक भी काटा। राज्यपाल सुश्री उइके ने राजभवन परिवार के समस्त सदस्यों को उनकी शुभेच्छाओं के लिए धन्यवाद दिया और रामनवमी की भी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अमृत खलखो, विधि सलाहकार श्री आर. के. अग्रवाल, उपसचिव श्री दीपक अग्रवाल, नियंत्रक श्री हरवंश मिरी एवं राज्यपाल सचिवालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।