छत्तीसगढ़

एसडीएम रायगढ़ ने तहसील कार्यालय में किया कार्य विभाजन

रायगढ़, अप्रैल 2022/ कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशानुसार एसडीएम रायगढ़ द्वारा रायगढ़ अनुभाग के तहसील रायगढ़ में नायब तहसीलदार श्री विद्याभूषण साव को नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ किए जाने के फलस्वरूप न्यायालयीन व कार्यालयीन कार्य को सुचारू रूप से संपादन हेतु तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के मध्य कार्य विभाजन तहसील कार्यालय रायगढ़ में पदस्थ तहसीलदार व नायब तहसीलदार के मध्य पटवारी हल्का नंबरों का कार्य विभाजन किया गया है।
डिप्टी कलेक्टर (परि.)/तहसीलदार रायगढ़ एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी रायगढ़ श्री गगन शर्मा को प.ह.नं. 22,23,24,25,26,27,28,29,30,31,32,46,47î,48,49,50,51,52,53,54,55,56,57,58,59,60 प्रभारी अधिकारी कानूनगो शाखा, वालिसबाकी नविस, नायब नाजिर शाखा तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य शामिल है।
नायब तहसीलदार रायगढ़ एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी रायगढ़ श्री विद्याभूषण साव को प.ह.नं.1,2,3,4,5,6,7,11,12,13,14,15,16,17,18,19,20,21 प्रभारी अधिकारी आय, अस्थाई जाति, निवास, समय-सीमा, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, आरटीआई से संबंधित आवेदनों का निराकरण एवं अंतिम हस्ताक्षर, मरणासन कथन (सोम, मंगल, बुध, रवि)तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य शामिल है।
नायब तहसीलदार (परि.)रायगढ़ एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी रायगढ़ श्रीमती श्रुति शर्मा को प.ह.नं. 8,9,10,33,34,35,36,37,38,39,40,41,42,43,44,45 एवं 61 प्रभारी अधिकारी नकल शाखा, भूईयां शाखा, मरणासन कथन  (गुरू, शुक्र, शनि), जनदर्शन, पी.जी.पोर्टल, जनचौपाल तथा शव पंचनामा की कार्यवाही तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *