छत्तीसगढ़

प्रशासन की समझाईश के बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन को किया समाप्त

बीजापुर अप्रैल 2022 – जिले के भैरमगढ़ ब्लाक अंर्तगत बेचापाल में विभिन्न मांगो को लेकर ग्रामीणों ने 30 नवम्बर 2021 से लगातार धरना प्रदर्शन एवं आंदोलनरत थे। ग्रामीणों की मांगो में मुख्यतः पुलिस कैम्प का विरोध सहित विकास मूलक कार्य जैसे सड़क, पुल-पुलिया, मोबाईल कनेक्टिविटी का विरोध किया जा रहा था। जिला प्रशासन के अथक प्रयासों से ग्रामीणों को समझाईश दी गई कि पुलिस कैम्प की स्थापना से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विकास तेजी से हुई है। शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन, सड़क जैसे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। जिससे ग्रामीण शासन के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं कृषि, पशुपालन, मनरेगा जैसे विभिन्न रोजगार मूलक कार्यो से ग्रामीणों को शामिल कर उनकी आजिविका के स्त्रोत बढ़ाने की दिशा में शासन-प्रशासन लगातार पहल कर रही है। प्रशासन के इस समझाईश के बाद ग्रामीणों ने स्वतः आंदोलन को पूर्ण रूप से समाप्त कर धरना स्थल को खाली कर वापस अपने-अपने घर  लौट गये। ग्रामीणों के इस सहयोगात्मक पहल से बेचापाल, मिरतुर सहित सम्पूर्ण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति मिलेगी साथ ही रोजगार के नये अवसर उपलब्ध होंगे। एसडीएम भैरमगढ़ श्री एआर राणा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आंदोलन समाप्त कर प्रशासन को आवश्यक सहयोग करने सहमति दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *