रायगढ़, अप्रैल 2022/ कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र रायगढ़ में भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनायी गयी। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.ए.के. सिंह ने बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष श्री सुनील कुमार गौतम ने बताया की बाबा साहेब अम्बेडकर के विचार और उनका व्यक्तित्व हम सबके लिए एक प्रेरणाश्रोत है। उन्होंने बताया कि बाबासाहेब अपने आप में ही एक विचारधारा हैं। वे एक ऐसे व्यक्ति थे जिनकी तुलना किसी और से नही की जा सकती। उन्होंने छात्र-छात्राओं से इस बात पर अमल करने को कहा की जयंती मनाने के साथ-साथ उनके विचारों को भी अपने जीवन में शामिल करें तथा उनके पदचिह्नों पर चलें।
सहायक प्राध्यापक श्री गंगा राम राठिया ने बताया की भारत के संविधान निर्माण में एक पिता की भूमिका निभायी और वो हमेशा शोषितों के लिए लड़ते रहें और जातिवाद को चुनौती देते रहें। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा की डॉ.भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व के बारे में सभी को ज्ञान होना बेहद आवश्यक है। डॉ.ए.के. सिंह ने बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के संघर्षों के बारे में विस्तारपूर्वक अपनी बात रखी। डॉ.सिंह ने बताया की हम सभी को बाबासाहेब के जीवन दर्शन को जानना एवं युवा पीढ़ी उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने बताया की बाबा साहेब न केवल दलित समाज के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित किया अपितु उन्होंने समाज के सभी वर्गों के उत्थान लिए अपने संघर्ष को जारी रखा। इस अवसर पर बी.एस.सी. तृतीय वर्ष के छात्र अवधेश ने काव्य पाठ किया एवं उनके सहपाठी पूनम राठौर, आशीष ने भी बाबासाहेब के जीवन से प्रेरित अपने विचार रखें। इस अवसर पर महाविद्यालय की ए.जी. वर्ग.3 निराली पैकरा, अतिथि शिक्षक के रूप में सौरभ कुमार सिन्हा, शिवाँगिनी और विद्यार्थीगण उपस्थित रहें। मंच संचालन सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष सुनील कुमार गौतम ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन बी.एस.सी. तृतीय वर्ष की छात्रा मिस नंदिनी अग्रवाल द्वारा किया गया।