जांजगीर-चांपा, 18 अप्रैल, 2022/ वित्तीय वर्ष 2021-22 में मंत्रियों के स्वेच्छानुदान मद से जिले के 33 हितग्राहियों को 1 लाख 88 हजार रुपये सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनिकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल, नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, वाणिज्यिक कर (आबकारी) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री मोहम्मद अकबर और आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक विकास, स्कूल शिक्षा तथा सहकारिता मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपने स्वेच्छानुदान मद से सहायता राशि स्वीकृत की है।