रायपुर 19 अप्रैल 2022/ शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली।
कलेक्टर ने जारी अनिश्चितकालिन तथा प्रस्तावित धरना प्रदर्शनों के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों को कानून व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए है। उन्होंने रायपुर में ट्रैफिक समस्या को देखते हुए धरनास्थल चयन करने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले जयंती कार्यक्रम, सामूहिक विवाह के आयोजन, भंडारा, शोभायात्रा, झांकी, धरना, प्रदर्शन एवं रैलियों के दौरान संभावित ट्रैफिक समस्या पर भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों से एक- दूसरे से सतत संपर्क बनाए रखने कहा। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो तथा कानून और व्यवस्था भी अच्छी बनी रहे। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री प्रभात मलिक, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री एन.आर साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तारकेश्वर पटेल, सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
अम्बिकापुर 13 अप्रैल 2023/ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रणवीर शर्मा की अध्यक्षता में गत बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (सीजी स्वामा) की संभागीय बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुआ। बैठक में संभाग के सभी जिलों के उप संचालक कृषि तथा परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में […]
अम्बिकापुर 25 मार्च 2022/ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके दो दिवसीय सरगुजा प्रवास पर 25 मार्च 2022 को रेलवे स्टेशन अम्बिकापुर पहुंची। रेलवे स्टेशन पर उनकी अगवानी कमिश्नर श्री जी.आर. चुरेंद्र ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा राज्यपाल का आत्मीय स्वागत किया गया।ज्ञातव्य है कि राज्यपाल सुश्री अनुसुईया […]
नगर निगम द्वारा निवेश क्षेत्र में 5000 वर्गफुट तक के आवासीय भवनों के अब तक 606 प्रकरण पर सीधे भवन अनुज्ञा जारी समय और राशि की हुई बचत हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित कियाराजनांदगांव, दिसम्बर 2022। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेेल की मंशा अनुरूप शासन द्वारा बिना किसी कठिनाई के आम नागरिकों को व्यवहारिक, सरल […]