सुकमा अप्रैल 2022/ छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, तथा शासन द्वारा दिये निर्देशों के अनुक्रम में नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सुकमा के लिए प्रतिनियुक्ति के हेतु व्याख्याता, प्रधान पाठक मा.शा, शिक्षक (उ.व.शि) व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल, प्रयोगशाला सहायक, सहायक ग्रेड-02, सहायक ग्रेड-03, भृत्य एवं चौकीदार के पदों पर राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति नियम के प्रावधानों के अनुसार भर्ती किया जाना है।
प्रतिनियुक्ति पद हेतु इच्छुक एवं पात्र आर्हताधारी अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में वांछित दत्तावेजों के साथ 25 अप्रैल 2022 तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला सुकमा में उपस्थित हो कर या स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। प्रतिनियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रारूप, नियम एवं शर्तें सुकमा जिले के वेबसॉइट ूूूण्ेनाउंण्हवअण्पद पर प्रकाशित कर दी गई है।