रायपुर 20 अप्रैल 2022/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा आयोजित पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा (RDP)-2022 परीक्षा 24 अप्रैल को सुबह बजे से 1.15 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में संचालित किया जायेगा। इस परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश कुमार कोठारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशानिर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशो का पालन करना अनिवार्य होगा ।