छत्तीसगढ़

जनदर्शन कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सुनी दूरदराज क्षेत्र से पहुंचे लोगों की समस्याएं

मुंगेली 26 अप्रैल 2022// कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देश पर जनदर्शन कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल ने आज अपने चेंबर कार्यालय में जिले के दूरदराज क्षेत्र से पहुंचे लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनी तथा नियमानुसार त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के नगरपालिका मुंगेली के फोकटपारा परमहंस वार्ड क्रमांक 06 शिकारी मोहल्ला के श्रीमती बंगला बाई पारधी ने आवेदन देकर बताया कि उन्हें राजीव गांधी योजना के तहत शासकीय पट्टा प्राप्त हुआ है। लेकिन अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा करने की बात कही जा रही है। अतः उन्होंने पट्टा के संबंध में होने वाली परेशानी को दूर करने की मांग की। संयुक्त कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उनकी आवेदन को गंभीरता से लिया और जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसी तरह ग्राम केशरूवाडीह के ग्रामीण श्री पिल्लू साहू ने आवेदन देकर बताया कि 18 अगस्त को 2020 को मनियारी नदी पर आई बाढ़ में उनकी सम्पत्ति को नुकसान हुआ लेकिन अभी तक उन्हें मुआवजा राशि प्राप्त नहीं हुआ है। संयुक्त कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उनकी आवेदन को गंभीरता से लिया और जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में ग्राम केशरूवाडीह-मौंहाभांठा के ग्रामीणों ने निस्तारी सुविधा हेतु मनियारी नदी पर निर्मित खुड़िया बांध से पानी छोड़ने, ग्राम फागूपारा के ग्रामीण श्री भागवत यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान करने, ग्राम नारायणपुर के ग्रामीणों ने उमेदा रोड में नाली निर्माण सहित अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्याओं एवं शिकायतों के संबंध में आवेदन दिए। संयुक्त कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनदर्शन कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही की बात कही। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन भगत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *