अम्बिकापुर 26 अप्रैल 2022/ ईद-उल-फितर का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने के लिए शांति समिति की बैठक 27 अप्रैल 2022 को शाम 6 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा करेंगे। अपर कलेक्टर श्री ए.एल. धु्रव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, छ0ग0 राज्य विद्युत वितरण मर्यादित कंपनी एवं नगर पालिक निगम के आयुक्त को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।