मुंगेली , मई 2022// राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशन में 14 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज मनियारी सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होने नेशनल लोक अदालत में जाति, निवास तथा आमदनी प्रमाण पत्र, किसान किताब, विद्युत, बैंक, संपत्ति कर, जल कर, नजूल वसूली, बैंक वसूली आदि के प्रकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। ताकि प्रस्तुत प्रकरणों का निराकरण कर संबंधितों को लाभान्वित किया जा सके। बैठक में जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव श्री मयंक सोनी ने नेशनल लोक अदालत में आपसी समझौते के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण करने की बात कहीं। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2022/05/08-1210x642.jpg)