छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन

एकल ग्राम नल जल और समूह नल जल प्रदाय योजना के तहत 141 गावों को मिलेगा शुद्ध पेय जल

10 करोड़ 29 लाख रूपए से अधिक राशि की विभिन्न कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न

मुंगेली, मई 2022// कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित चेम्बर कक्ष में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने रेस्टोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना, सोलर आधारित एकल ग्राम योजना, विद्युत आधारित एकल ग्राम और समूह ग्राम योजना के अंतर्गत जारी वर्कआर्डर (कार्यादेश) के संबंध में जानकारी प्राप्त की और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्य पालन अभियंता तथा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव श्री संजीव बृजपुरिया को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने एकल ग्राम नल जल और समूह नल जल प्रदाय योजना के तहत 141 गावों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 10 करोड़ 29 लाख रूपये से अधिक राशि की विभिन्न कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। इसी तरह उन्होंने विभिन्न ग्रामों के अनुबंधित कार्यों के देयक भुगतान और गैर अनुबंधित देयक भुगतान का भी अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, जल संसाधन विभाग के कार्य पालन अभियंता श्री जी.एल सलीम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्य पालन अभियंता श्री पी.के. शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीष पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मधुलिका सिंह सहित जल एवं स्वच्छता मिशन की सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *