धमतरी, मई 2022/ बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी द्वारा कॉस्ट्यूम ज्वेलरी उद्यमी का निःशुल्क और आवासयुक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं। इसके लिए 18 से 45 वर्ष तक की आयु के इच्छुक ग्रामीण बेरोजगार (महिला,पुरूष) आवेदक आगामी 09 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ राशन कार्ड, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी और चार पासपोर्ट साइज के फोटो कंपोजिट भवन के पीछे स्थित निदेशक, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में जमा करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 88395-42410 और 97559-17024 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
गौरतलब है कि प्रशिक्षण के दौरान कॉस्ट्यूम ज्वेलरी, ज्वेलरी डिजाइन, गहना बनाने की कला, अंगूठी, चूड़ी, आिर्र्टफिशियल ज्वेलरी निर्माण सहित बैंकिंग, कॉस्टिंग, प्राइसिंग संबंधी जानकारी दी जाएगी। साथ ही तकनीकी और उद्यमिता संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।