मुंगेली , मई 2022// प्रदेेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 21 मई को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए प्रथम किश्त की राशि का अंतरण करेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेष नितिन त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागृह में प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल जिला स्तरीय कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे और किसानों के खातों में प्रथम किश्त की राशि का अंतरण करेंगे। इस दौरान जिले के मुख्य अतिथि, जनप्रतिनिधि और हितग्राही सीधे वर्चुअल (वीडियो कान्फ्रेंसिंग) के माध्यम से जुड़ेंगे। कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने 21 मई को जिला मुख्यालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागृह में आयोजित होेने वाले कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
संबंधित खबरें
ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर को सीधी आर्थिक मदद देने वाला छत्तीसगढ़ बना देश का पहला राज्य,सांसद श्री राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ को दी चार ऐतिहासिक सौगातें
‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ का किया शुभारंभ 3.55 लाख भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के खाते में पहली किश्त की राशि अंतरित की भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को तीन किश्तों में मिलेगी सालाना 6 हजार रूपए की आर्थिक मदद: एक वर्ष में मिलेगी कुल 212 करोड़ रूपए की सहायता हितग्राहियों को सहायता […]
राज्य में मिशन के रूप में संचालित है गोधन न्याय योजना : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
रायपुर, जनवरी 2022 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना को पूरे देश में एक आदर्श योजना के रूप में स्वीकार किया है। इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के राजपथ पर गोधन न्याय योजना की झांकी देश-दुनिया के लोग देखेगें। मुख्यमंत्री ने कहा कि […]