रायपुर, 23 मई 2022/ बारसूर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्री रामलाल नेगी के घर भोजन ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने बस्तर के हाट बाजार का सबसे चर्चित पकवान चापड़ा चटनी खाया। चापड़ा चटनी बहुत स्वादिष्ट होती है और इसमें औषधिय गुण भी होते है। चापड़ा चटनी आम के पेड़ के पत्तों में रहने वाली चीटियों से बनाई जाती है। बस्तर में आने वाले पर्यटकों का एक आकर्षण चापड़ा चटनी भी होता है। इसके साथ ही उन्होंने छिंदाड़ी भी चखी। यह छिंद की एक विशेष किस्म की चटनी होती है। पूरे बारसूर क्षेत्र में छिंद के पेड़ बहुत पाए जाते है, जिसकी चटनी काफी प्रचलित है। इसके साथ ही मीठे में तीखूर बर्फी परोसा गया। इड़हर की सब्जी को इस क्षेत्र में सैगोड़ा कहा जाता है, यह कोचई के पत्ते से बनाई जाती है, यह भी परोसा गया। इसी प्रकार जोंदरा (मक्का) का पेज भी परोसा गया। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र के ग्रामीण छिंद से गुड़ भी निकालते है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि बस्तर में यहां का अलग-अलग तरह का पारम्परिक खाना खा रहा हूं मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि आपके खान-पान में इतनी विविधता है मुख्यमंत्री ने भोजन ग्रहण के पश्चात उनके परिजनों को भोजन के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें उपहार भेंट किया।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री ने बस्तर के मालगांव में खदान धसकने की दुर्घटना में छह ग्रामीणों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया
मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की राशि देने की घोषणा
आपदा प्रभावितों को आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत
राजनांदगांव, 11 सितम्बर 2024/sns/- कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने दैवीय विपत्तियों के संबंध में राहत मद अंतर्गत आपदा प्रभावित को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इसके अंतर्गत राजनांदगांव तहसील में कुंआ में डूबने से 1 जनहानि होने पर 4 लाख रूपए की आपदा प्रभावित परिवारों को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।
कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहर को ट्रैफिक से निजात दिलाने किया संयुक्त रूप से भ्रमण
एक्सप्रेस-वे के फुंडहर चौक से रेलवे स्टेशन तक का किया गया निरीक्षण ब्रिज के नीचे चौक के पास ठेले लगाने वाले को तत्काल हटवाने के निर्देश सिटी सेंटर मॉल के साइड से पंडरी चौक तक एक्सप्रेस-वे के समानांतर 100मीटर रोड बनाया जाएगा रायपुर, दिसंबर 2022/ कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक श्रीे प्रशांत कुमार […]