छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम: जिला स्तरीय मेगा कैंप में 173 बच्चों का निःशुल्क जांच एवं उपचार

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, मई 2022/ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के तहत मंगलवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित जिला स्तरीय मेगा कैंप में 173 बच्चों का निःशुल्क जांच और उपचार किया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि मेगा कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा शून्य से 18 वर्ष तक के बच्चों का निशुल्क जांच, परामर्श एवं उपचार किया गया। शिविर में 173 बच्चों में से हृदय रोग से संबंधित 15 बच्चे, पैर की विकृति से संबंधित 8 बच्चे, नेत्र से संबंधित 4 बच्चे और कटे एवं फटे होंठ से संबंधित 4 बच्चों में समस्या पाई गई।  हृदय से संबंधित 15 में से 2 बच्चों को ऑपरेशन के लिए उच्च संस्थान में रेफर किया गया। अन्य सभी बच्चों का ईलाज जिला चिकित्सालय में किया गया। शिविर में एक बच्चे का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया।
जिला स्तरीय मेगा कैंप में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत तवर और डॉ. चेतन मुदलियार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. के. अर्गल और डॉ. भरत भूषण त्रिपाणी, दंत चिकित्सक डॉ. पारस जैन, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. ज्योति माला बंजारे, एमडी मेडिसिन डॉ. एम. एस. नाग, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. इकबाल अन्सारी, किम्स अस्पताल से विशेषज्ञ डॉ. हिमांग अग्रवाल एवं डॉ. सुमित सेन ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र सिंह पैकरा, सिविल सर्जन डॉ. कौशल प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती नीलू घृतलहरे, जिला सहालकार श्री इमरान खान एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री अरविद सोनी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *