रायपुर, मई 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास की चर्चा देश में ही नहीं विदेशों में भी हो रही है। गांवों के विकास और ग्रामीणों की खुशहाली का आधार बनी गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना एवं गौठान, राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित अन्य योजनाओं की आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी 21 मई से जनसंपर्क विभाग द्वारा डीडीयू ऑडिटोरियम में लगायी गई है, जो 22 जून तक चलेगी। प्रदर्शनी को देखने प्रतिदिन बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, पंचायत पदाधिकारी एवं हर आयु वर्ग के नागरिकगण पहुंच रहे हैं। पंचायत पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं के माध्यम से गांवों और ग्रामीणों के जीवन में आ रहे बदलाव की भी चर्चा प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान करते है और प्रदर्शनी को सराहते है।
आज बुधवार को धमतरी जिले के पंचायत प्रतिनिधि विकास प्रदर्शनी देखने पहुंचे। धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कौहाबाहरा के सरपंच श्री शिव प्रसाद नेताम ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना कृषि क्षेत्र में एक क्रांति है। इस योजना के माध्यम से किसानों को मिल रही इनपुट सब्सिडी ने खेती को लाभप्रद बना दिया है। खेती-किसानी छोड़ चुके लोग भी अब खेती को अपनाने लगे है। खरीफ की सभी फसलों के लिए इनपुट सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान कर छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में फसल विविधिकरण को बढ़ावा दिया है। इसके सुखद परिणाम होंगे। धान के अलावा छत्तीसगढ़ में अब दलहन, तिलहन सहित अन्य फसलों के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
घोटगांव के उपसरपंच श्री कृष्ण नेताम ने कहा की गोधन न्याय योजना से गोबर अब गोधन बन गया है। इससे पशुपालन और आमदनी में वृद्धि हुई है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे श्री योगराज साहू, श्री युगल किशोर चंद्राकार, श्री वृतांत गर्ग एवं उनके साथियों ने कहा की प्रदर्शनी में शासकीय योजनाओं की अच्छी जानकारी मिल पा रही है। जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित बुक व ब्रोशर से लोगों को शासन की योजनाओं को समझने और उसका लाभ उठाने में मदद मिलेगी।
प्रदर्शनी को धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत करैहया के श्री गन्नू राम, घोटगाँव के श्री विनोद नाग सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के आलावा रायपुर के सुश्री अपूर्वा शर्मा, सुश्री गुंजन शुक्ला एवं उनके साथियों ने भी प्रदर्शनी को सराहा।