लोगों को आसानी से मिल रही है योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी
रायपुर 01 जून 2022/ रायपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में कला जत्था/नाचा दल के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। रायपुर जिले में जनसंपर्क विभाग द्वारा 90 बड़े गांव, हाट बाजारों और ग्राम पंचायतों में ऐसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जा रही है।
इसके तहत गत् दिनों मांढर, नगरगांव, टांडा, बहनाकारी, बाराडेरा, धनसुली, कुरूद, सकरी, खंडवा, कुरू, अकोली, चटौद, पचेड़ा और उपरवारा में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इन कार्यक्रमों का आयोजन उपकार पंथी लोकनृत्य कल्याण सेवा समिति मंदिर-हसौद, उदग्म सेवा समिति, रायपुर और चित्रोत्पला लोक कला परिषद रायपुर के माध्यम से किया जा रहा है।
बेेहद सरल, सहज और सरस तरीके से तथा हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा के माध्यम से इन प्रस्तुतियांे के द्वारा राज्य शासन की फ्लेगशिप योजनाओं जैसे गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, किसानों की कर्जमाफी, धान खरीदी, ब्याजमुक्त कृषि ऋण योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, दाई-दीदी क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल, धनवंतरी मेडिकल जैनरिक स्टोर तथा नरवा, गरवा, घुरवा और बारी जैसी अनेक योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।