छत्तीसगढ़

जिले के छः तहसीलों में कुल 12 स्थानों पर 02 जून को लगाए जाएंगे राजस्व शिविर

धमतरी , जून 2022/ जिले के प्रत्येक हल्कों में राजस्व प्रकरण, नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, किसान किताब, जाति, आय, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशनकार्ड इत्यादि जारी करने हेतु राजस्व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में दो जून को जिले के छः तहसीलों में कुल 12 स्थानों में राजस्व शिविर लगाए जाएंगे। इनमें धमतरी, कुरूद, नगरी तहसील में तीन-तीन, मगरलोड, भखारा एवं कुकरेल तहसील में एक-एक स्थान पर राजस्व शिविर आयोजित किया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी तहसील के लोहरसी, संबलपुर और छाती में राजस्व शिविर लगाया जाएगा। लोहरसी के शिविर में ग्राम लोहरसी, मुजगहन, खरतुली, परसतराई के ग्रामीण शामिल होंगे। संबलपुर के शिविर में ग्राम परेवाडीह, संबलपुर, शंकरदाह, सेहराडबरी, हरफतराई और छाती के शिविर में ग्राम छाती, बिजनापुरी, सरसोंपुरी, पुरी, बोड़रा, गोपालपुरी, झिरिया और उड़ेना के ग्रामीण सम्मिलित होंगे। कुरूद तहसील के गोबरा, दहदहा और अंवरी में राजस्व शिविर लगाया जाएगा। गोबरा के शिविर में ग्राम गोबरा, भालूकोना, परसवानी, मेंडरका के ग्रामीण, दहदहा के शिविर में ग्राम दहदहा, मौरीखुर्द, भरदा, कुहकुहा के ग्रामीण और अंवरी के शिविर में ग्राम अंवरी, मुल्ले और कल्ले के ग्रामीण शामिल होंगे। नगरी तहसील के आमदी, डांगरडुला और नगरी में राजस्व शिविर लगाया जाएगा। आमदी में जहां ग्राम आमदी, पलारीखार, कुम्हड़ाकोट, गोविंदपुर और नेगीनाला के ग्रामीण शामिल होंगे। वहीं डोंगरडुला के शिविर में ग्राम डोंगरडुला, बिलभदर, दलदली (अ), दलदली (ब) और नगरी के शिविर में ग्राम नगरी, चुरियारा और तुमबहरा के ग्रामीण सम्मिलित होंगे।
इसी तरह मगरलोड तहसील के नगर पंचायत मगरलोड में आयोजित राजस्व शिविर में ग्राम बेलरदोना, कोरगांव, चारभाठा, तेंदूभाठा, मगरलोड, भैंसमुंडी, बेलोरा, सोनपैरी, बनियातोरा, परसवानी और भरदा के ग्रामीण शामिल होंगे। भखारा तहसील के सेमरा में आयोजित राजस्व शिविर में ग्राम सेमरा, सिर्वे, सिंगदेही, सिलतरा के ग्रामीण सम्मिलित होंगे। कुकरेल तहसील के कांटाकुर्रीडीह में आयोजित राजस्व शिविर में ग्राम कांटाकुर्रीडीह, जरहाखार, सिरौदखुर्द, कुकरेल और सिंघोलापारा के ग्रामीण सम्मिलित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *