गौरेला पेंड्रा मरवाही, जून 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल और वनमण्डलाधिकारी श्री दिनेश पटेल ने आज संयुक्त रूप से गौारेला विकासखंड के ग्राम पंचायत धनौली के गौठान, चारागाह, मंडी परिसर, विशेष बैगा कन्या छात्रावास, आदिवासी कन्या आश्रम, विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होने ग्राम पंचायत ठाड़पथरा में पर्यटकों को प्राकृतिक अनुभूति में आवास उपलब्ध करानेे के लिए बनाए जा रहे मिट्टी के घर, फॉरेस्ट गौठान, सड़क निर्माण, शासकीय प्राथमिक शाला, शासकीय पूर्व माध्यिमिक शाला का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने आदिवासी छात्रावास और आश्रमों में बच्चों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए कक्षाओं में बैठक व्यवस्था, भोजन कक्ष तथा शौचालय निर्माण करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने धनौली गौठान में बकरी पालन इकाई, मुर्गी शेड, बत्तख इकाई, गौशाला, वर्मी टैंक और शौचालय का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान से खाद-बीज उठाने वाले पंजीकृत किसानों की संख्या, ग्राम पंचायत मे धान के बदले वैकल्पिक फसल लेने वाले किसानों की संख्या, वर्मी और केंचुए के उत्पादन तथा विक्रय की जानकारी ली। उन्होंने चारागाह में नेपियर घास और हल्दी फसल के कार्यों का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने कृषि विभाग को किसानों के लिए आवश्यक बीज निश्चित समय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होने धनौली मंडी में किसानों की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होने विशेष बैगा कन्या छात्रावास, आदिवासी कन्या आश्रम, विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया तथा बच्चों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने और आश्रम-छात्रावास के लिए बनाए गए बाउंड्रीवाल में सांस्कृतिक और पारंपरिक चित्रकारी कराने के निर्देश दिए।
उन्होने जिले में ईकोटूरिज्म को बढ़ावा देने तथा पर्यटको को प्राकृतिक रूप से आवास उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत ठाड़पथरा में बनाए जा रहे मिट्टी के घरो का निरीक्षण किया। उन्होने मिट्टी के घरों में घास-फंूस, पत्ता और लकड़ी का उपयोग करते हुए छत बनाने, सांस्कृतिक और पारंपरिक चित्रकारी तथा प्रकाश की व्यवस्था करने कहा। उन्होने परिसर के समीप तालाब को व्यवस्थित रूप से विकसित करने के निर्देश दिए है। उन्होने शासकीय प्राथमिक शाला, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाड़पथरा के निरीक्षण के दौरान पुराने जर्जर भवनों को तोड़कर पुर्ननियोजित कराने हेतु प्रस्ताव देने, शाला परिसर का रंगाई-पोताई करने तथा 16 जून से शाला प्रवेशोत्सव को ध्यान में रखते हुए स्कूल परिसर में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने फॉरेस्ट गौठान, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।