महासमुंद , जून 2022/ अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सरायपाली श्रीमती नम्रता जैन के निर्देश पर जनपद पंचायत सरायपाली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जी.डी. सोनवानी के मार्गदर्शन में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरकोल में जन चैपाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत बिरकोल, दर्राभांठा, नवागढ़, कंवरपाली और उनके आश्रित ग्राम शामिल थे। शिविर में कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 16 आवेदनों का निराकरण शिविर में ही किया गया। राजस्व विभाग को 07, पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग को 12, जल संसाधन विभाग को 03, मुख्यमंत्री सड़क योजना, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग को 01-01, शिक्षा विभाग को 02, विद्युत विभाग को 05 आवेदन प्राप्त हुए। जिसको तत्काल निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
राजस्व विभाग द्वारा 02 किसान ऋण पुस्तिका जारी कर प्रदाय किया गया। कृषि विभाग द्वारा किसानों को दिए जाने वाले मिनी कीट का वितरण जनपद पंचायत सरायपाली की अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर, जनपद उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जनपद सदस्य श्रीमती जयंती जयलाल पटेल एवं श्री पंडित राम पटेल द्वारा किया गया। किसानों को 04 पैकेट उड़द, 04 पैकेट मक्का बीज तथा 04 किसान विकास पत्र का वितरण किया गया। आवेदनों, शिकायतों एवं मांग के निराकरण के लिए विकासखण्ड स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।