छत्तीसगढ़

जूनून, जज्बा व जवाबदेही के साथ ‘ऑपरेशन राहुल’ में कमल का ग्राउंड रिपोर्टिंग

भूख केवल सकारात्मक खबर की

मिशन सिर्फ मासूम राहुल की सकुशल वापसी

पल-पल की खबरों को अपने मोबाइल में किया कैद

जिला प्रशासन व रेस्कयू टीम के हर गतिविधियों पर पारखी नजर

खास व आम लोगों तक पहुंचा रहे फोटो, वीडियो और सटीक खबर

रायपुर 13 जून! जांजगीर-चाम्पा जिले के ग्राम पिहरीद (मालखरौदा) निवासी राहुल साहू उम्र करीब 9-10 वर्ष! अपने घर के खुले बोरवेल में 60 घण्टे से भी अधिक समय से फंसे राहुल को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू हो चुका है. कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल सहित सेना के अफसर, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसईसीएल सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पूरी टीम छत्तीसगढ़ की सम्भवतः सबसे बड़े रेस्क्यू की जा रही है। सभी प्रकार की तैयारियों और व्यवस्थाओं के साथ रेस्कयू दल 60 फीट नीचे गहराई में उतरने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुखिया यानी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को इस घटना ने स्तब्ध करके रख दिया है. उन्होंने प्रदेश के सभी कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि कहीं भी खुला हुआ बोर न रखा जाए! तत्काल प्रशासन ने गांव-घर-खेत-बाड़ी को जाँच कर रहे हैं ताकि किसी प्रकार की कोई घटना न हो और लोगों से अपील भी किए हैँ कि खुला बोर न छोड़ा जाए तत्काल ढक्क्न लगाया जाए!
राहुल को सुरक्षित निकालने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश में जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद होकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. राहुल साहू को बाहर निकालने में सेना के अफसर,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसईसीएल सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पूरी टीम जुटी हुई है. सभी प्रकार की तैयारियों और बोरवेल में फंसे राहुल को किसी भी हालत में सकुशल निकालने के लिए
लगभग 70 से 72 घण्टे से पोकलेन,जेसीबी,ड्रिल मशीन से भारी मशक्कत के बाद बोरवेल के समीप गहराई किया गया है। नीचे सुरंग बनाकर राहुल तक पहुचने का प्रयास किया जा रहा है!
जिला जनसंपर्क कार्यालय, जांजगीर में सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत, कमल ज्योति जाहिरे, जो लगातार अपने जूनून, जज्बा और जवाबदेही के साथ “ऑपरेशन राहुल” के हर गतिविधियों को आम व खास लोगों तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है! मासूम राहुल के बोर में फंसे होने की खबर ने तो प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की नींद ही उड़ा दिया है! श्री बघेल लगातार मासूम राहुल को सकुशल निकालने के लिए जिला प्रशासन और रेस्कयु टीम से सतत सम्पर्क में हैं तो राहुल के परिजन से लगातार बात करके उनके तकलीफ में अभिभावक की भूमिका निभा रहे हैँ. देर रात तक “आपरेशन राहुल” की जानकारी ले रहे हैं. जिला प्रशासन व सेना के अफसर, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसईसीएल सहित रेस्कयु विशेषज्ञ, सैकड़ो की संख्या में अधिकारी, कर्मचारी मासूम राहुल को बोर से सकुशल निकालने की दिशा लगातार आगे बढ़ रहे हैँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *