छत्तीसगढ़

वनांचल ग्राम अतरिया में आयोजित चौपाल में महर सिंह को मिली तत्काल स्वास्थ्य सुविधा

मुंगेली , जून 2022// कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने कल 12 जून लोरमी विकासखंड के वनांचल ग्राम अतरिया में चौपाल लगाई। इस दौरान ग्रामीण महर सिंह ने अपनी स्वास्थ्यगत समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर डॉ सिंह ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को महर सिंह की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य जांच उपरांत कलेक्टर ने अपने हाथों से महर सिंह को आवश्यक दवाई प्रदान की। जिससे वे काफी खुश नजर आए और कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्र मोहन सिंह, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दशरथ सिंह राजपूत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *