छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक

राजनांदगांव , जून 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में जिले में संचालित जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत जल जीवन मिशन की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के कुल 86 ग्रामों व योजनाओं की एकल ग्राम योजनाओं 76 करोड़ 6 लाख 29 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन अंतर्गत पूर्व स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन लागत में वृद्धि होने के कारण 86 योजनाओं (21 रेट्रोफिटिंग एवं 65 एकल ग्राम) की पुनरीक्षित योजना 77 करोड़ 87 लाख 77 हजार रूपए की तैयार कर पुन: प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त कुल 176 ग्रामों व योजनाओं की 104 निविदाओं की पृथक-पृथक प्रारूप निविदाओं की स्वीकृति एवं अनुमोदन प्रदान किया गया। कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा गठित समिति के द्वारा निविदाओं के दर विश्लेषण एवं स्वीकृति के औचित्य के निर्धारण हेतु 6 जून 2022 एवं 10 जून 2022 को आयोजित बैठक में से 21 निविदाओं के प्राप्त दरों को स्वीकृत किया गया।
जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यान्वयन सहायता एजेंसी के कार्य हेतु एजेंसियों के भुगतान के लिए 4 करोड़ 10 लाख 24 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई एवं उपखंड छुईखदान में उपखंड स्तरीय जल परीक्षण प्रयोगशाला में उपकरणों एवं सामग्रियों की व्यवस्था करने हेतु 1 लाख 89 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, नोडल अधिकारी जल जीवन मिशन श्रीमती इंदिरा सिंह तोमर, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री एसएन पांडेय अन्य सदस्य, अधिकारियों सहित सांसद प्रतिनिधि श्री बिसेसर दास साहू भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *