उत्तर बस्तर कांकेर , जून 2022
भविष्य में शिक्षक बनने की मानसिकता रखने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राएं जो कक्षा 12वीं की परीक्षा विज्ञान एवं गणित विषय के साथ न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों में परीक्षा उत्तीर्ण किये हों एवं आगामी पढ़ाई के पश्चात प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देना चाहते हों, वे अपने पालक एवं स्वयं की सहमति के साथ विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण केन्द्र दुर्ग (कन्या) तथा विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण केन्द्र (बालक) जगदलपुर, जिला बस्तर में वर्ष 2022-23 में प्रथम वर्ष बी.एस.सी., बी.कॉम में प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश हेतु आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज एवं 05 नग पासपोर्ट साईज फोटो के साथ 20 जून तक संबंधित शैक्षणिक संस्था विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण केन्द्र दुर्ग (कन्या) तथा विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण केन्द्र (बालक) जगदलपुर, जिला बस्तर अथवा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय कांकेर में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कांकेर के नोटिस बोर्ड का अवलोकन किया जा सकता है।