रायपुर- जंयती कहती है वह आत्मनिर्भर है बल्कि अपने परिवार की मदद भी कर रही है। यह परिवर्तन आया है मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा शुरू की गई गौठान योजना से। छतीसगढ़ शासन द्वारा जो योजना शुरू की गई उससे महिलाएं सशक्त हो रही है, महिलाओं के सशक्त होने से पूरे परिवार को मजबूती मिल रही है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्राम कटकोना में भेंट मुलाकात अभियान में जब चौपाल लगाई तो वहां ग्राम घुरघूरा की निवासी जंयती ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उसने बताया कि उनके समूह ने गौठान में जुड़कर विभिन्न गतिविधियों में भागेदारी की है। समूह ने 738 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट बेचा जिससे 7 लाख 48 हजार रुपये मिले। इस राशि से समूह ने सेंट्रिग प्लेट खरीदा है उसे किराया में देकर वे आय अर्जित कर रही है। जंयती मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने इतनी अच्छी योजना शुरू की जिससे वे अपने पैरों में खड़ी हो सकी है। मुख्यमंत्री ने कहा- सभी लोग इसी तरह शासन की योजना लाभ ले। हमने ऐसी योजना प्रारंभ की है जिससे लोगो की जेब में पैसा आये। आज यह योजना फलीभूत हो रही है।