कृषि एवं कृषि से जुड़े अधिकारियों तथा प्रगतिशील किसानों की बैठक सम्पन्न
मुंगेली ,जून 2022// अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में कृषि और कृषि से जुड़े अधिकारियों, खाद्य प्रसंस्करण केंद्रों के संचालकों तथा प्रगतिशील किसानों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में खाद्य प्रसंस्करण केंद्रों के संचालकों द्वारा धान फसल के अलावा केला, पपीता, मिर्च, हल्दी, टमाटर, अदरक, जिमीकंद जैसे अन्य नगदी फसलों की बीज से लेकर बाजार उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की गई। श्री अग्रवाल ने कहा कि धान के अलावा अन्य फसलों के लिए भी यहां की जलवायु, मिट्टी अनुकूल है। धान के अलावा अन्य फसल लेने वाले किसानों में और अधिक समृद्धि आ सकती है। इस हेतु उन्होंने कहा कि कार्ययोजना को अंतिम रूप देने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने धान के अलावा अन्य फसलों की खेती के लिए दी जा रही अनुदान के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इस दौरान खाद्य प्रसंस्करण केंद्रों के संचालकों द्वारा खाद्य प्रसंस्करण के बारे में जानकारी दी गई और प्रगतिशील किसानों को खाद्य प्रसंस्करण केंद्रों का भ्रमण कराने की बात कही। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के प्राध्यापक डाॅ. गौतम राय, कृषि विज्ञान केन्द्र मुंगेली के कृषि वैज्ञानिक डाॅ. शर्मा, उद्यान विभाग के अपर संचालक श्री भूपेन्द्र पाण्डेय सहित जिले में कृषि और कृषि से जुड़े संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कृषि और कृषि से जुड़े प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।