छत्तीसगढ़

नवपदस्थ कलेक्टर की दिखी संवेदनशीलता

प्रवेश के लिए भटक रही छात्रा को तत्काल मिली राहत

अम्बिकापुर ,जून 2022/
नवपदस्थ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार की कार्य के प्रति संवेदनशीलता तब झलकी जब पदभार ग्रहण करने के कुछ समय बाद ही एक छात्रा स्कूल में प्रवेश को लेकर गुहार लगाने पहुंची। उन्होंने जिला मिशन समन्वयक एवं सहायक परियोजना अधिकारी को बुलाकर तत्काल छात्रा के ट्रांसफर सर्टिफिकेट में जिला शिक्षा अधिकारी  से काउंटर साइन 15 मिनट में  कराकर छात्रा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निर्देश के परिपालन में जिला मिशन  समन्वयक   व सहायक परियोजना अधिकारी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से टीसी में काउंटर साइन कराकर छात्रा को सौंपा गया  अब छात्रा का प्रवेश वांछित स्कूल में हो सकेगा । तत्काल कार्यवाही होने से छात्रा की परेशानी दूर हुई और उसे बड़ी राहत मिली ।
लुंड्रा जनपद के ग्राम सहनपुर निवासी सुश्री दीपिका खाखा ने बताया कि वह इस वर्ष कक्षा 10 वीं की परीक्षा विकासखण्ड लुण्ड्रा के हाईस्कूल गगोली से ऊत्तीर्ण की है। कक्षा 11 वीं की पढ़ाई के लिए सूरजपुर जिले के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय लटोरी में  प्रवेश फॉर्म जमा की। स्कूल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण होने से जिला अधिकारी का ट्रांसफर सर्टिफिकेट में काउंटर साईन जरूरी होता है। सुश्री दीपिका ने बताया कि किस जिला अधिकारी से काउंटर साइन कराना है यह स्पष्ट नहीं होने से वह असमंजस में थी। जिला अधिकारी कलेक्टर होते है सोचकर कलेक्टर के पास निवेदन करने आई थी। उन्होने बताया कि कलेक्टर को जैसे ही समस्या बताई उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बुलाकर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *