रवेश हेतु अंतिम तिथि 10 जुलाई 2022 निर्धारित
बीजापुर ,जुलाई 2022
जिले में नवीन स्वीकृत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मद्देड़, विकासखंड भोपालपटनम एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुटरु, विकासखंड भैरमगढ़ में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक की कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ हो गई है। इच्छुक पात्र बालक-बालिकाओं समय 10 बजे से सांय 4 बजे तक संस्था में उपस्थित होकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। प्रत्येक कक्षा में 50 सीट स्वीकृत है, संस्था में एडमिशन हेतु केवल आफलाईन आवेदन ही स्वीकार किये जावेंगे, कक्षा पहली में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की आयु 16 जून 2022 की स्थिति में साढ़े 5 वर्ष से साढ़े 6 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 50 प्रतिशत सीट बालिकाओ के लिए आरक्षित है, बीपीएल एवं आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा एवं महतारी दुलार योजना के अंतर्गत कोरोना महामारी के कारण अनाथ बच्चों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। जिसमें पालक का मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। जिस कक्षा में 50 सीट से अधिक पात्र आवेदन प्राप्त होने पर शासन के आरक्षण नियमानुसार लाटरी पद्धति से सीट आबंटित किया जायेगा। संस्थाओं में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2022 तक है।